जयपुर | लक्ष्य अंडर-13 चैंपियंस कप में लक्ष्य एकेडमी ने शास्त्री एकेडमी को 1 विकेट से पराजित किया। शास्त्री एकेडमी ने 121 रन बनाए। हेमंत सोनी ने 63 रनों की पारी खेली। मैन अॉफ द मैच दक्ष सिंह और मयंक बायला ने 2-2 विकेट लिए। 122 रन का टारगेट लक्ष्य एकेडमी ने 9 विकेट पर हासिल कर लिया। एलिस खान ने 36 रन बनाए।