राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से 21 जुलाई से अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इसको लेकर पाली शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित जिला क्रिकेट संघ की एकेडमी में चयन ट्रायल चल रहा है। जिसमें उपस्थित सभी खिलाड़ियों की पहले दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सभी के दस्तावेजों की जांच के बाद योग्य खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। जिला क्रिकेट संघ पाली के आयोजन सचिव सलीम मोतीवाला ने बताया कि खराब मौसम के चलते ट्रायल के लिए एक दिन ओर बढ़ाया गया है। ट्रॉयल गुरुवार शाम 5 बजे जिला क्रिकेट संघ की एकेडमी में आयोजित की जाएगी। सभी खिलाड़ी इस ट्रायल में अपनी 10वीं की अंकतालिका, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, मूलनिवास, आधार कार्ड लेकर आए। यह केवल पाली जिले के खिलाड़ियों के लिए है।
अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के चयन ट्रॉयल आयोजित:21 जुलाई से शुरू होगी प्रतियोगिता, खिलाड़ियों का गेम देख कर रहे सिलेक्शन
