राजस्थान क्रिकेट संघ की अंडर-23 स्टेट चैम्पियनशिप के लिए डूंगरपुर जिले की टीम का चयन ट्रायल 22 जून को होगा। जिला क्रिकेट संघ डूंगरपुर के सचिव सुशील जैन ने बताया कि ट्रायल रविवार सुबह 9 बजे लक्ष्मण मैदान डूंगरपुर में आयोजित किया जाएगा। इसमें केवल डूंगरपुर जिले के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। खिलाड़ियों की पात्रता के लिए 1 सितंबर 2002 के बाद जन्म होना आवश्यक है। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कुछ जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे। इनमें कंप्यूटराइज्ड जन्म प्रमाणपत्र, पिछले तीन वर्षों की मार्कशीट और मूल निवास प्रमाणपत्र शामिल हैं। साथ ही खिलाड़ियों को अपना और माता-पिता का आधार कार्ड भी लाना होगा। ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को निर्धारित समय पर लक्ष्मण मैदान पहुंचना होगा। सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य है।