अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में तेज गिरावट के मद्देनजर सुरक्षित निवेश के लिए मांग रहने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चमक गया। इसके असर मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 900 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया। लेकिन चांदी पूर्व स्तर पर रही। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में अगस्त डिलीवरी डिलीवरी सोना 50.80 डॉलर बढ़कर 3,358.50 डॉलर तथा जुलाई डिलीवरी चांदी 0.428 डॉलर की तेजी से 36.435 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव : चांदी (999) 110, चांदी रिफाइनरी 109.5 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 9,940 रुपए, सोना जेवराती 9,270 तथा वापसी 8,970 रुपए प्रति ग्राम।