5e0a5430 c8fe 452c 9c2c 406e9b5b288d 1750520303485 7oVEOH

रावत पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर और अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को ‘स्वस्थ जीवन का आधार: योग’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक और सोसायटी के सचिव नरेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलन से किया। योग गुरु अनिल खोकर ने प्रतिभागियों को विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में प्राणायाम, मकरासन, चक्रासन, उष्टासन, ताड़ासन सहित मेडिटेशन की विभिन्न विधाओं का अभ्यास हुआ। विद्यालय के छात्रों ने भी विशेष प्रस्तुतियां दीं। रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी एस रावत ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। समर्पण संस्था के प्रमुख दौलत राम, सोसायटी के कार्यकर्ता अमित शर्मा, हेमंत शर्मा, मोहित शर्मा सहित 200 से अधिक लोगों ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन पर नरेंद्र सिंह रावत ने नित्य योगाभ्यास के महत्व पर जोर दिया। विद्यालय की प्राचार्या मैत्रेयी शुक्ला और एकेडमिक हेड राजेश कंथारिया ने सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

You missed