खैरथल के तिजारा में पं.दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के पहले दिन सोमवार को जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने ग्राम पंचायत इसरोदा और टपूकड़ा के सलारपुर में शिविरों का निरीक्षण किया। सोमवार शाम को शिविर में पहुंचे जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का जायजा लिया और लाभार्थियों से फीडबैक लिया। कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग को पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान और नामांतरण के मामलों के निस्तारण के आदेश दिए। पंचायती राज विभाग को स्वामित्व कार्ड वितरण और जल संरचनाओं की मरम्मत का काम सौंपा। समाज कल्याण विभाग को पेंशन सत्यापन और पीएचईडी को टंकियों की सफाई के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत इसरोदा में दो बीपीएल परिवारों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत 21,000 रुपए की सहायता राशि मिली। सलारपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग ने दो छोटी ग्रामीण बालिकाओं का जन्मदिन मनाया। कलेक्टर ने दोनों ही बच्चियों को उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। पर्यावरण संरक्षण के लिए इसरोदा के स्कूल में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत 200 पौधे लगाए गए। सलारपुर में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के जन्मदिन पर 2100 पौधे रोपे गए। इनमें आम, जामुन, नीम और पीपल के पौधे शामिल थे। इस कार्यक्रम में ग्रामवासी, स्कूली बच्चे, शिक्षक और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। आगामी 1 जुलाई को उपखंड किशनगढ़ बास में ब्रसंगपुर, बाघोड़ा और धमुकड़ में तथा उपखंड कोटकासिम में खानपुर अहिर और तिगांवा में शिविर लगेंगे। उपखंड मुंडावर में रानोठ, रुंध और बधिन, उपखंड टपूकड़ा में सारेकलां और जोड़िया मेव, तथा उपखंड तिजारा में सरहेटा और रूपबास में शिविर सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होंगे।
अंत्योदय शिविर में मनाया बच्चियों का जन्मदिन:तिजारा में कलेक्टर ने किया निरीक्षण, 2300 पौधे लगाए, बच्चियों को दिए उपहार
