बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे अनंत की शादी में महाकाल मंदिर के दो पुजारियों को भी मुंबई बुलाया है। उन्होंने अंबानी के घर एंटीलिया में बेटे के दांपत्य जीवन की सुख-समृद्धि के लिए शिव-शक्ति पूजा रखी। पूजन महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा और संजय शर्मा ने कराया। 10 जुलाई को शिव-शक्ति पूजन के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी भी हुई। दोनों 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंधेंगे। विवाह संपन्न होने तक दोनों पुजारी मुंबई में ही रहेंगे। हाईप्रोफाइल शादी की रस्में तीन दिन चलेंगी। जय महाकाल लिखा दुपट्टा पहनाकर आशीर्वाद दिया
महाकाल मंदिर के पुजारियों ने मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, होने वाली बहू राधिका मर्चेंट और बेटे अनंत अंबानी को ‘जय महाकाल’ लिखा दुपट्टा पहनाकर आशीर्वाद दिया। चांदी के बिल्वपत्र, भस्मी और महाकाल की प्रसादी भेंट की। एक्टर रणवीर सिंह और दूसरे सेलिब्रिटीज ने भी पुजारियों से आशीर्वाद लिया। 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी शादी
अनंत और राधिका 12 जुलाई को मुंबई में शादी करने वाले हैं। इसमें कई इंटरनेशनल हस्तियों के पहुंचने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया को भी शादी का न्योता भेजा है। शादी के अगले दिन आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है। इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर के VVIP मेहमान शामिल होंगे। सभी कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे। ये खबर भी पढ़ें… महाकाल के गर्भगृह में VIP को एंट्री, बाकी को नहीं उज्जैन में महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पिछले एक साल से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है, लेकिन वीआईपी को एंट्री मिल रही है। ऐसे में दूर-दूर से शिवलिंग को स्पर्श करने और अभिषेक की इच्छा लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को निराश होना पड़ता है। श्रद्धालुओं का कहना है कि गर्भगृह को जल्द खोला जाए, जिससे भगवान के दर्शन करीब से कर सकें। पूरी खबर पढ़ें…
