सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय आईपीएससी (इंडियन पब्लिक स्कूल्स कॉन्फ्रेंस) अंडर-14 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन का खेल बहुत ही रोमांचक रहा। इस टूर्नामेंट में देश के चार बड़े स्कूलों की बालिका टीमें भाग ले रही हैं। इनमें संस्कार वेली स्कूल भोपाल (मध्य प्रदेश), मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड नई दिल्ली, हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट (तेलंगाना) और सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ शामिल हैं। इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ कर रहा है, जो खुद भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है। स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबू लाल शिवरान ने बताया कि दूसरे दिन के पहले मुकाबले में मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली और हैदराबाद पब्लिक स्कूल तेलंगाना के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही टीमें बहुत अच्छा खेलीं, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। यह मैच 0-0 की बराबरी पर खत्म हुआ। दोनों टीमों की रक्षात्मक रणनीति मजबूत रही और खिलाड़ियों ने पूरी मेहनत दिखाई। दूसरा मुकाबला संस्कार वेली स्कूल भोपाल और मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली के बीच हुआ। इस मैच में भोपाल की टीम ने शानदार खेल दिखाया और तीन गोल करते हुए 3-0 से मुकाबला जीत लिया। भोपाल की लड़कियों ने तेज और सटीक पासिंग, अच्छा तालमेल और बढ़िया गोल करने की क्षमता का प्रदर्शन किया। इस जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास और बढ़ गया है। दिन का तीसरा और सबसे खास मुकाबला सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ और हैदराबाद पब्लिक स्कूल तेलंगाना के बीच हुआ। इस मैच में चित्तौड़गढ़ की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 6-0 से जीत दर्ज की। उनकी खिलाड़ियों ने पूरे समय मैच पर पकड़ बनाए रखी और लगातार गोल करते रहे। दर्शकों ने तालियों से उनका हौसला बढ़ाया। यह जीत चित्तौड़गढ़ स्कूल के लिए गर्व की बात रही। मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों का जोश, आत्मविश्वास और टीम भावना देखने लायक था। सभी मैचों में खेल भावना और अनुशासन का बहुत अच्छा उदाहरण देखने को मिला। टूर्नामेंट में भाग ले रहीं सभी टीमें एक-दूसरे से सीख रही हैं और बेहतर प्रदर्शन की कोशिश कर रही हैं।

Leave a Reply