बीकानेर में अगले चार दिन तक तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा। तेज धूप के चलते शहर और गांव लू की चपेट में रहेंगे। वहीं दो दिन बाद आंधी और मेघगर्जन की चेतावनी भी दी जा रही है। फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने बीकानेर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा। खासकर मंगलवार को तापमान में राहत नहीं है। सोमवार को जहां पारा 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं मंगलवार को ये 45 के पार जा सकता है। मौसम विभाग ने बाडमेर के लिए तो रेड अलर्ट जारी किया है। बीकानेर में नौ अप्रैल को लू रहेगी, वहीं दस अप्रैल को आंधी, मेघ गर्जन, वज्रपात और झौंकेदार तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है, जो तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। हालांकि 11 अप्रैल के लिए अब तक कोई चेतावनी नहीं दी गई है। हीट वेव कल तक बीकानेरवासियों को सहन करनी पड़ेगी, इसके बाद कुछ राहत मिल सकती है। बीकानेर में इन दिनों सामान्य दिनों से 7.4 डिग्री सेल्सियस पारा ज्यादा चल रहा है। पिछले सालों की तुलना में ये काफी ज्यादा है। पिछले चौबीीस घंटों में बीकानेर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा है। ये भी सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।