1000587824 1721379686 lIwHXp

उमस भरे मौसम में अघोषित बिजली कटौती से लोग बेतहाशा परेशान हैं। लगातार कई घंटे कटौती से हालात इतने खराब हैं कि मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। इसके विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिकंदरा क्षेत्र के निहालपुरा स्थित 132केवी जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन किया। ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीएसएस के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए 15 दिन में बिजली सप्लाई व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज ने कहा- राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही बिजली सप्लाई तंत्र पूरी तरह ठप हो गया है। शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार कई घंटे बिजली कटौती करने से लोग परेशान हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोग मौसमी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने सिकंदरा क्षेत्र के गांवों में 3 लोगों की मौत होने का दावा करते हुए कहा कि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सिकराय विधानसभा क्षेत्र के सभी बिजली जीएसएस का घेराव किया जाएगा। सिकंदरा प्रधान सुल्तान बैरवा ने कहा- भाजपा नेताओं ने अच्छे दिनों का वादा कर वोट मांगे थे और जनता ने उनकी सरकार चुनी। लेकिन अब जनता स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है। ऐसे में बिजली की समस्या का त्वरित समाधान किया जाना चाहिए। इसकी सूचना पर थाना इंचार्ज सुणीलाल व बिजली निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष लटूरमल सैनी, प्रकाश मूंडियाखेड़ा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By

Leave a Reply