cover 041693302698 1744765570 zJkfqn

अजमेर के वैशाली नगर स्थित अरबन हाट फूड कोर्ट में निर्मित 11 दुकान किराए पर मिलेंगी। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की ओर से इसके लिए टेंडर मांगे है। टेंडर लेटर की बिक्री बुधवार से शुरू हो गई है। 5 मई तक जमा कराने होंगे और 7 मई को टेंडर खोले जाएंगे। आवेदन प्रपत्र एवं विस्तृत विवरण https://sppp.rajasthan.gov.in पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन प्रपत्र अरबन हाट, वैशाली नगर कार्यालय से 500 रूपए नकद शुल्क प्रदान कर प्राप्त कर सकते है। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि अरबन हाट वैशाली नगर में एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के व्यंजन, खाद्य सामग्री का लुफ्त लेने के लिए निर्मित 11 आकर्षक दुकान, कियोस्क को किराये पर आवंटन, संचालन एवं प्रबंधन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन कार्यालय वरिष्ठ प्रबन्धक अरबन हाट वैशाली नगर अजमेर में जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कियोस्क आवंटन के संबंध में आवेदनकर्ता के पास सक्षम विभाग से आवश्यक वैधानिक अनुमतियां, खाद्य लाइसेंस, प्रमाण के लिए सम्बन्धित दस्तावेजों की कॉपी प्रस्तुत करनी होगी। आवेदनकर्ता को राजस्थान का मूल निवासी होने का प्रमाण संलग्न करना होगा। सफल चयनित आवेदनकर्ता को कियोस्क 3 वर्ष की लीज पर आवंटित किया जाएगा। कियोस्क का मासिक किराया 18000 रूपए और अमानत राशि 5400 रूपए डीडी के माध्यम से जमा कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ प्रबन्धक अरबन हाट वैशाली नगर के मोबाइल नम्बर 9414258525 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

By

Leave a Reply