gif 19 41741780050 1741786999 L0KRUi

विधानसभा में बजट पर रिप्लाई के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई घोषणाएं की। इसमें अजमेर को लेकर भी कईं घोषणाएं की गई। इसमें पृथ्वीराज नगर, अटल अवासीय, चाचियावास योजनाओं में सड़क, पार्क व अन्य निर्माण कार्य, पीसांगन में नगर पालिका, केकड़ी में राजस्व अपीलीय न्यायालय, नसीराबाद में जल संसाधन विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय, खोड़ा गणेश रोड किशनगढ़ में 94 आवासों का निर्माण, किशनगढ़ एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य की घोषणा की गई। अगले वित्त वर्ष में 2500 हैंडपंप लगाने व गर्मियों के लिए हर कलेक्टर को एक करोड़ का अनटाइड फंड देने की घोषणा की। इसमें कलेक्टर पानी टैंकरों की व्यवस्था कर सकेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की सड़क बनेगी, इसमें 5 करोड़ रुपए की मिसिंग लिंक सड़कें बनेंगी। जीरो एक्सीडेंट जोन चिह्नित किए जाएंगे। हाईवे के किनारे ड्राइवर के लिए विश्राम स्थल बनेंगे। विधायक फंड से अब गैर सरकारी संस्थाओं और NGO को 25 लाख रुपए तक दिए जा सकेंगे। अब तक 10 लख रुपए ही दिए जा सकते थे। विधानसभा में बजट रिप्लाई को लेकर पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक बजट में अजमेर को इस साल ये मिला था…

By

Leave a Reply

You missed