अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित फैंसी स्टोर पर बुधवार अलसुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस के साथी अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने से फैंसी स्टोर के मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 5 के करीब डिग्गी बाजार राजू फैंसी की दुकान पर शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। वहीं से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दुकान का शटर खोल कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। करीब एक गाड़ी मौके पर बुलाई गई। सूचना मिलने पर दुकान मालिक और उसका परिवार भी मौके पर पहुंच गया। कोतवाली थाना पुलिस ने दुकान मालिक से जानकारी लेने के साथ मामले में जांच शुरू कर दी है। सकड़ी गलियों में समस्या
सकड़ी गली होने के कारण लगातार अग्निशमन विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बड़ी गाड़ियां घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाती है। बुधवार सुबह दुकान में लगी आग के बाद भी बड़ी गाड़ी को मौके तक जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Leave a Reply