whatsappvideo2025 04 12at23552pm ezgifcom resize 1744449145 c4AAyp

अजमेर सहित जिले भर में संकट मोचक हनुमान का जन्मोत्सव शनिवार को मनाया जा रहा है। इस दौरान मंदिरों की सजावट की गई और प्रतिमाओं का मनमोहन शृंगार किया गया। सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगी है। आरती के बाद भगवान को भोग लगाया। मंदिरों में दोपहर को आरती हुई। शहरवासियों ने बजरंग बली का पूजन-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। कई मंदिरों में मावे, ड्राई फ्रूट्स आदि से बनाए गए केक काटे गए। हनुमान जी को चूरमे का भोग लगाया दिनभर भजन-कीर्तन के साथ ही सुन्दर कांड, हनुमान चालीसा, बजरंगबाण पाठ और अन्य धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। कई मंदिरों में भोजन प्रसादी भी हुई। हनुमान जी को चूरमे, फलों सहित 56 भोग अर्पण किए गए। मंदिरों में भंडारे और प्रसादी के आयोजन भी हुए। कई भक्तों ने व्रत रखा। बजरंगगढ़ चौराहा स्थित बजरंगगढ़ हनुमान मंदिर, नला बाजार बालाजी मंदिर, आगरा गेट बालाजी मंदिर, कोटड़ा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, ऋषि घाटी स्थित घाटी वाले बालाजी मंदिर, लवकुश उद्यान के सामने श्री सिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर, आगरा गेट शिव सागर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर सहित शहर के सभी हनुमान मंदिरों में कई कार्यक्रम हो रहे हैं।

By

Leave a Reply

You missed