img8465 1751358396 lPQUZk

अजमेर के आदर्श नगर स्थित राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल में भी मंगलवार से हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई। हेल्प डेस्क का उद्घाटन विधायक अनीता भदेल की ओर से किया गया। हेल्प डेस्क पर हॉस्पिटल में होने वाले दिक्कतों की शिकायत दर्ज करने के साथ ही डॉक्टर तथा वार्ड की जानकारी भी मिलेगी। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सामरिया, जेएलएन अस्पताल अधीक्षक डॉ.अरविंद खरे और सैटेलाइट अधीक्षक डॉ.राकेश पोरवाल मौजूद रहे। विधायक अनीता भदेल ने कहा कि कई बार मरीज को कोई प्रॉब्लम होती है तो वह सीधा डॉक्टर के पास फोन जाता है। डॉक्टर कई बार क्लास या ऑपरेशन थिएटर में होते हैं। जिसके कारण कॉल अटेंड नहीं हो पाते हैं। ऐसी स्थिति में जो 24 घंटे किसी भी तरीके की मदद के लिए हेल्प डेस्क पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं। भदेल ने कहा कि मरीज और उनके परिजनों को कई बार अस्पताल से संबंधित जानकारी नहीं होती है। इसे लेकर भी वह हेल्प डेस्क पर आकर मदद ले सकते हैं। जिससे कि किसी भी तरीके से मरीजों को कोई परेशानी ना हो सके। इसको देखते हुए इस इसकी शुरुआत की गई है। प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सामरिया ने बताया कि सैटेलाइट अस्पताल में हेल्पलेस की शुरुआत की गई है। जो कि मरीजों को काफी सहायता करेगी। अनजान आदमी हॉस्पिटल आता है और वह डॉक्टर तक नहीं पहुंच पाता इसके लिए हेल्पडेस्क कि वह मदद ले सकते हैं। यदि उन्हें दवाई मिलने में दिक्कत हो रही हो या मिल नहीं रही हो तो वह इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकेंगे। साफ सफाई के संबंध में भी इस देश पर शिकायत दर्ज की जाएगी। इसके अलावा चिकित्सालय में कुछ कई नई मशीन एवं सुविधाओं का भी मरीज के लिए व्यवस्था की गई है। उनका भी शुभारंभ किया गया है।

Leave a Reply

You missed