अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। कईं क्षेत्रों में 2 घंटे तक लाइट गुल रहेगी। पढें ये खबर भी… किडनेप व रेप के आरोपी को 20 साल की सजा:कोर्ट ने कहा-नाबालिग के साथ यौन हिंसा गम्भीर, नरमी उचित नहीं पोक्सो प्रकरण की विशिष्ट कोर्ट संख्या दो के न्यायाधीश ने पीसांगन थाना क्षेत्र में किशोरी के अपहरण और दुराचार के मामले में आरोपी को 20 साल का कारावास और 60 हजार रुपए के जुर्माने से दण्डित किया है। फैसले में न्यायालय ने टिप्पणी भी की है कि नाबालिगों के साथ यौन हिंसा गंभीर है, इसलिए आरोपी के प्रति किसी तरह की नरमी नहीं बरती जा सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक