img8570 1751461631 MBS4dy

अजमेर में शाम को 4 बजे से 5 बजे तक एक घंटे जमकर बरसात हुई। इससे पहले दिनभर रिमझिम बरसात का दौर रुक रुक कर जारी रहा। बरसात से मौसम में ठंडक हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक 54 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। कलेक्ट्रेट के सामने एसबीआई बैंक की दीवार ढ़ह गई और पास में बैठे एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। दरगाह में भी दीवार ढहने से कुछ जायरीन चोटिल हुए। भागचंद की कोठी की दीवार सड़क पर ढ़ह गई और गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बरसात के कारण सड़कों पर पानी भर गया और लोगों और वाहन ड्राइवरों को परेशानी हुई। सड़कों पर पानी के बहाव के कारण वाहन बह गए। पानी की निकासी सुचारू नहीं होने से भरे पानी के कारण जाम की स्थिति रही। PHOTOS में देखिए, बरसात के नजारे…

Leave a Reply