अजमेर में बुधवार सुबह 26 साल के युवक का किडनैप हो गया। स्कॉर्पियो में आए दो बदमाश उसे गाड़ी में पटककर ले गए। बदमाशों ने वारदात से पहले रेकी की। युवक के अपने ऑफिस पहुंचने से पहले ही बदमाश एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी लेकर खड़े थे। युवक ने ऑफिस के बाहर अपनी कार खड़ी की। बदमाश पीछे से स्कॉर्पियो लेकर आए और किडनैप कर ले गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें बदमाशों की स्कॉर्पियो नजर आ रही है। युवक क्रेन ऑपरेटर था। सूचना मिलने पर आदर्श नगर थाना प्रभारी छोटेलाल मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से युवक का जूता बरामद किया गया है। पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जिले में नाकाबंदी कर तलाश शुरू कर दी है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में दिखी बदमाशों की स्कॉर्पियो… युवक का उसके ऑफिस के सामने से किडनैप
सीओ ओमप्रकाश ने बताया- मांगलियावास निवासी लोकेश गोस्वामी (26) क्रेन ऑपरेटर है। उसका ऑफिस आदर्श नगर चरनाल पेट्रोल पंप के पास है। वह आज सुबह 6 बजे कार से काम पर गया था। उसने ऑफिस के सामने कार खड़ी की थी। कार से उतरते ही स्कॉर्पियो सवार बदमाश किडनैप कर ले गए। लोकेश की तलाश के लिए जिला स्पेशल टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की गाड़ी नजर आई
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में बदमाशों की स्कॉर्पियो गाड़ी नजर आई है। युवक के आने से पहले ही बदमाश पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में बैठे थे। युवक जैसे ही पंप के सामने से गुजरा, बदमाश उसके पीछे लग गए थे। पिता बोले- बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं
लोकेश के पिता लक्ष्मण गोस्वामी ने बताया- मैं सुबह काम पर गया हुआ था। पुलिस से बेटे के किडनैप की सूचना मिली। बेटा शादीशुदा है। उसके दो बेटे भी हैं। बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी।
