अजमेर की पीसांगन थाना पुलिस ने नाबालिग का किडनैप कर रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता घर से बकरियां चराने के लिए गई थी इसी दौरान आरोपी ने उसे किडनैप कर लिया था। पीसांगन थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है। पीसांगन थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि 9 जून को थाने पर एक परिवार की ओर से शिकायत दी गई। परिवार ने शिकायत देकर बताया कि उनकी नाबालिग बेटी 8 जून को घर से बकरियां चराने के लिए गई थी। जो कि घर वापस नहीं पहुंची है। परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए किडनैप की गई बालिका को दस्तयाब किया। पूछताछ में पीड़िता ने अपने साथ रेप की वारदात को कबूल किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए ब्यावर निवासी बबलू (19) पुत्र रंगलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है।