राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे इनामी बदमाशों की धरपकड़ के अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। डीएसटी ने सराना थाना पुलिस की मदद से कुख्यात डकैत धन सिंह उर्फ धनसा के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश प्रहलाद सिंह पर अजमेर के आदर्शनगर और क्रिश्चियनगंज थाने सहित जिले के विभिन्न थानों में कुल 7 मामले दर्ज हैं। जबकि दूसरे बदमाश विजेंद्र सिंह पर जिले के थानों में कुल 9 मामले दर्ज हैं। जिला स्पेशल टीम के प्रभारी शंकर सिंह रावत और सराना थाना अधिकारी उगमाराम के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई करते हुए विजेंद्र और प्रहलाद को गिरफ्तार किया है। पीड़ित पर की थी फायरिंग पुलिस के मुताबिक परिवादी रामपाल पुत्र गोपाल बागरिया ने पिछले साल शिकायत थी कि टांटोटी स्थित प्लॉट पर कब्जा होने के बाद नकली कागज से धोखाधड़ी की गई। जब वह अपने प्लॉट पर गया तो वहां धनसिंह, विजेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, नवलसिंह टांटोटी और दो अन्य व्यक्तियों ने बहस की। धनसिंह दो गाड़ियों में बदमाशों के साथ आया और आते ही गोलियां चला दी। एक गोली उसे लगी। विजेंद्र सिंह के कान पर सरिया मारा। गोपाल सिंह ने पत्थर मारे। इस शिकायत के बाद सराना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने गोपालसिंह, नवलसिंह निवासी टांटोटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल ये जमानत पर हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी पुलिस ने बताया कि जिला स्पेशल टीम के हेड कॉन्स्टेबल सीताराम और कॉन्स्टेबल रामनिवास को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी विजेंद्र सिंह अजमेर में सुभाषनगर नारीशाला रोड की तरफ घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर जिला स्पेशल टीम ने एसपी वंदिता राणा को इसकी सूचना दी। इसके बाद टीम गठित कर आरोपी विजेंद्र सिंह निवासी पीपरोली को डिटेन किया। उसे पकड़ कर जब सराना थाने ले जा रहे थे तब दूसरा इनामी बदमाश प्रहलाद सिंह निवासी पीपरोली को भी सोकलिया चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों से फरारी काटने और अन्य मामलों में शामिल होने संबंधित पूछताछ की जा रही है। यह खबरें भी पढ़ें….. अजमेर पुलिस को सफलता:ससुराल में छिपा था कुख्यात ईनामी अपराधी धनसिंह; गुर्गे सहित गिरफ्तार, हथियार भी बरामद डकैत धन सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया:बोला- मेरे एनकाउंटर की साजिश रच रही पुलिस; बेगुनाही साबित करने के लिए कोर्ट की शरण में आया

Leave a Reply