अजमेर एडीए बहुप्रतीक्षित एवं महत्वाकांक्षी अटल आवासीय योजना चाचियावास का बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और जन संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की।
आवासीय योजना के कुल 270 भूखंडों में से 191 भूखंडों के लॉटरी द्वारा आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई को रात्रि 11.30 बजे तक निर्धारित है। लॉटरी की सम्भावित तिथि 21 अगस्त है। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने इस योजना को एक सार्वजनिक हित में लिया गया सराहनीय कदम बताया। रावत ने यह भी सुझाव दिया कि कानस गांव में एक वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकास की प्रस्तावित योजना गति देनी चाहिए। एडीए आयुक्त नित्या के. ने बताया कि रेरा पंजीकृत इस योजना की जानकारी के लिए एडीए की वेबसाइट http:// ada.rajasthan.gov.in विजिट करें। दूरभाष 0145-2627748, 2627749 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। योजना में आवासीय क्षेत्र के 41.88 प्रतिशत, ईडब्लूएस के लिए 5.72 प्रतिशत, व्यवसायिक उपयोग के लिए 5.33 प्रतिशत, अनौपचारिक दुकानों के लिए 1.16 प्रतिशत, सड़कों के लिए 29.67 प्रतिशत, पार्क एवं खुले क्षेत्र के लिए 5.03 प्रतिशत तथा अन्य सार्वजनिक उपयोग की सुविधाओं के लिए 11.21 प्रतिशत क्षेत्र प्रस्तावित किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर लोकबंधु, उप महापौर नीरज जैन, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, देहात अध्यक्ष जीतमल प्रजापत, रचित कच्छावा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
अजमेर में गरीबों को मिल सकेगा अपना घर:191 भूखंड की आवेदन प्रक्रिया शुरू, स्पीकर देवनानी व मंत्री रावत ने की लॉन्चिंग
