whatsappvideo2025 07 08at93805pm ezgifcom resize 1752027888 yJWLPc

कलेक्टर लोकबंधु और नगर निगम आयुक्त देशल दान ने मंगलवार को अजमेर में नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने बरसात के दौरान शहर में जलभराव की समस्या से बचने के लिए नालों की सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद सफाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि हाल ही में हुई बारिश के दौरान भी जलभराव की समस्या देखने को मिली थी। नगर निगम ने बारिश से पहले नालों की सफाई का दावा किया था, लेकिन हकीकत इसके उलट थी। कलेक्टर ने मौके का निरीक्षण कर नालों की समुचित सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद नगर निगम ने रात में ही सफाई शुरू कर दी। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ये दिए निर्देश ———– नालों को लेकर पढ़ें ये खबर भी… अजमेर नगर निगम का दावा- नालों की सफाई पूरी:हकीकत में नाले कचरे से अटे; बारिश में बिगड़ सकते हैं हालात अजमेर नगर निगम द्वारा नालों की सफाई को लेकर किए जा रहे दावों और जमीनी हकीकत में बड़ा अंतर नजर आ रहा है। निगम का दावा है कि 80 वार्डों में 2 फीट से बड़े 293 नालों में से 84 नालों की सफाई पूर्ण कर दी गई है। हालांकि, मौके पर देखने से स्थिति कुछ और ही नजर आती है। कई नालों में अभी भी कचरा अटा पड़ा है और सफाई में सिर्फ खानापूर्ति की गई है। नालों की दीवारें टूटी हुई हैं, जिससे बरसात में मिट्टी-मलबा फिर से नालों में आ जाएगा। कई जगहों पर उगी घास तक नहीं हटाई गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Leave a Reply