whatsapp image 2025 04 09 at 100452 pm 1744220221 gicPbb

नसीराबाद के राजगढ़ स्थित प्राइवेट स्कूल की 2 शिक्षिकाओं की ओर से तीसरी क्लास की स्टूडेंट से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पिता का आरोप है कि चोरी की आशंका को लेकर टीचर्स ने बेरहमी से मारपीट की। घटना के बाद बेटी घबराई हुई है और स्कूल भी नहीं जा रही है। पिता की रिपोर्ट पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में बात करने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीनगर डॉ. राकेश कटारा ने कहा कि छात्रा से मारपीट की घटना की शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलने पर मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह है मामला पिता शैतानसिंह ने बताया कि उसकी 9 वर्षीय पुत्री ग्राम राजगढ़ स्थित विठ्ठल श्याम शिक्षण संस्थान में तीसरी कक्षा में पढ़ती है। उसकी पुत्री गत 7 अप्रेल को रोजाना की भांति स्कूल गई हुई थी। इसी दौरान स्कूल से उसकी पत्नी के पास फोन आया और कहा कि आप स्कूल आओ। आपकी बेटी की शिकायत है। जिस पर वह पत्नी के साथ स्कूल पंहुचे तो देखा कि उनकी पुत्री के कपड़े अस्त व्यक्त थे और वह घबराई हुई थी। पुत्री से पूछताछ की तो वह बोल नहीं पा रही थी। बेटी पर रुपए चुराने का आरोप शैतानसिंह ने बताया कि इसी समय स्कूल की शिक्षिका प्रेम मैडम व पायल मैडम ने बताया कि स्कूल के अन्य बच्चों के पैसे गुम हो गए जो आपकी पुत्री के पास हो सकते हैं इसलिए उन्हें स्कूल बुलाया है। जिस पर उसकी पत्नी ने शिक्षिकाओं के साथ पुत्री का बैग और कपड़े आदि की जांच की तो उसके पास कोई पैसे नहीं मिले। आरोप है कि पैसों की जांच के दौरान पुत्री के कपड़े ऊंचे-नीचे करके देखे तो उसके पैरों में अन्य स्थान पर चोट के निशान व लील जमी हुई दिखाई दी। कहा- टीचर ने स्वीकारी मारपीट की बात बेटी ने रोते हुए बताया कि शिक्षिकाओं पायल व प्रेम ने डंडे से उसके साथ मारपीट की। जिस पर दोनों शिक्षिकाओं ने कहा कि पैसे चोरी की आशंका पर हमने थोड़ी मारपीट कर दी, हमसे गलती हो गई। इसके बाद वह पुत्री को लेकर आ गया और घर पर आकर जांच की तो पुत्री के शरीर पर मारपीट के काफी निशान मिले। आरोप है कि दोनों शिक्षिकाएं पढ़ाई को लेकर जलील करती है तथा बच्चों पर दबाव डालकर घर से दूध, दही व छाछ भी मंगवाती है। घटना के बाद से ही उसकी पुत्री स्कूल नहीं जा रही तथा काफी घबराई हुई है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। (इनपुट-सुधीर मित्तल व रियाज अहमद) पढें ये खबर भी… अजमेर में गोवंश से भरे 9 ट्रक पकडे़:गेगल थाना पुलिस की कार्रवाई, जांच में सही पाए जाने पर छोड़ा अजमेर के कायड़ स्थित मेडिकल चौराहे पर बुधवार देर रात गोरक्षक संगठन वंदे कायड़ टीम ने गोवंश से भरे नौ ट्रकों को रुकवाया। ट्रकों में कुल 92 गोवंश भरे हुए थे। पूरी खबर पढ़ें

By

Leave a Reply