img05451739164811 1741832045 WFEK36

अजमेर के ग्रामीण क्षेत्र में युवती से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक युवक पर जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने का आरोप लगाया है। साथ ही अश्लील फोटो को शेयर करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार युवती ने शिकायत देकर बताया कि 1 साल पहले उसके परिवार में शादी थी। जहां एक युवक आया हुआ था। आरोपी ने किसी से उसका मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करना शुरू कर दिया और उसे मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। कुछ समय बाद आरोपी घर आया और उसे जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बाद में उसके साथ रेप किया गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो भी लिए गए। जिससे ब्लैकमेल कर वह उसके साथ एक साल तक रेप करता रहा है। आरोपी ने उसके अश्लील फोटो शेयर भी कर दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply