Site icon Raj Daily News

अजमेर में नाकाबंदी तोड़ तस्कर ने दौड़ाई पिकअप:पीछा किया तो वाहन छोड़ पहाड़ों में भागा, 892 किलो डोडा-पोस्त की खेप पकड़ी

अजमेर जिला स्पेशल टीम ने श्रीनगर थाना पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की खेप से भरी पिकअप को पकड़कर 42 कट्टों में भरा 892 किलो 300 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया है। हालांकि मौका पाकर तस्कर वाहन मौके पर छोड़कर पहाड़ों की तरफ भागने के कारण गिरफ्त में नहीं आया, उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम के हेड कॉन्स्टेबल सीताराम कसाना और कॉन्स्टेबल रामनिवास की सूचना पर पुलिस टीम ने लवेरा चौराहा से पहले एक फिलिंग स्टेशन के सामने नसीराबाद से किशनगढ़ की तरफ जाने वाली हाईवे लेन पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग की पिकअप का ड्राइवर अन्य वाहनों की आड़ में तेजी से जा रहा था। पुलिस कर्मियों ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेज रफ्तार वाहन दौड़ाकर नाकाबंदी तोड़ते हुए भाग निकला।
पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो ड्राइवर बीर गांव से पालरा की तरफ जाने वाली सड़क से पहाड़ी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर पिकअप छोड़ कर भाग गया और पहाड़ियों में जा छुपा। पिकअप में मिली डोडा-पोस्त की खेप को श्रीनगर थाना पुलिस ने जब्त कर मुकदमा दर्ज किया है।
कार्रवाई में श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह के साथ थाने का स्टाफ और स्पेशल टीम के प्रभारी एएसआई शंकर सिंह रावत, रंजीत, मुकेश टांडी, गजेंद्र, जितेंद्र सिंह, संतराम, मनोज सिंह और सुरेंद्र शामिल थे।

Exit mobile version