अजमेर आए नागौर के बुजुर्ग को अज्ञात चार युवकों ने लूट लिया। पीड़ित जब होटल से खाकर लौट रहा था तो चार बदमाशों ने रोका और डरा धमकाकर 45 हजार ले गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अजमेर के पुष्कर रोड पर अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए आया था। एएसआई जयलाल ने बताया-पादूकला नागौर निवासी भागूराम जाट (51) ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसने अपनी बेटी को इलाज के लिए 1 जुलाई को मित्तल अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह करीब 11 बजे जब बडूराज होटल से खाना खाकर लौट रहा था तो मित्तल हॉस्पिटल की पार्किंग के पास चार लोग मिले और डरा धमकाकर उससे 45 हजार ले गए। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया और आस पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही पुलिस टीम का गठन कर लिया है। आरोपियों को पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी। ———— पढ़ें ये खबर भी… 55 लाख की लागत से बनेंगी सड़क, आवागमन होगा सुगम:विधायक अनिता भदेल ने किया शिलान्यास, कहा-आमजन को मिलेगी सुविधा अजमेर के अलवर गेट कॉन्वेंट स्कूल के पास रेलवे बंग्ला के बाहर 55 लाख रुपए की सीमेंट सड़क का शिलान्यास दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से आवाजाही सुगम होगा और आमजन को सुविधा मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक