अजमेर में नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय पीड़िता ने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पहले उससे बहन का रिश्ता बनाकर विश्वास जीता और मोबाइल नंबर प्राप्त किया। इसके बाद घूमने के बहाने होटल ले जाकर रेप किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया। इतना ही नहीं, पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकियां भी दीं। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
अजमेर में नाबालिग को बहन बनाकर किया रेप:घुमाने की बोलकर होटल में ले गया, पिस्तौल से जान से मारने की दी धमकी
