अजमेर में सोलथांबा फरिकेन धड़े की ओर से सोमवार रात राठौड़ बाबा की सवारी सहित 5 जोड़े धूमधाम से निकले। इन जोड़ो में राठौड़ बाबा- गणगौर, होलीदड़ा, व्यास गली, खटोला पोल का जोड़ा और जटाधारी आदि शामिल रहे। बाबा को हर कदम पर भक्तों ने प्रसाद चढ़ाया और मन्नते मांगी। मोदियाना गली से आगरा गेट तक विशेष सजावट की गई। सवारी में आए लोगों ने बेंड की मधुर संगीत लहरियों का भी आनंद लिया। सोलथंभा फरिकेन धड़े की ओर से सोमवार शाम निकाली गई राठौड़ बाबा की सवारी देखने के लिए मोदियाना गली से लेकर लक्ष्मी चौक तक की तंग गलियों में बने चबूतरे एक घंटे पहले ही फुल हो गए। मोदियाना गली में राठौड़ बाबा और गणगौर माता का श्रृंगार पूरा करने के बाद लाए। राठौड़ बाबा के जयकारों से माहौल में अध्यात्म के साथ जोश का रंग घुलता रहा। मार्ग में सजावट की बाबा की सवारी निकली तो बैंड वादक पूरी तन्मयता से फूंकते हुए माहौल को संगीतमय करते रहे। मोदियाना गली से लक्ष्मी चौक तक के 250 मीटर तक की तंग गलियों में होलीदड़ा, व्यास गली, सराफा पोल, खटोला पोल में शहरवासी दर्शन के लिए उमड़े। सवारी नया बाजार, चौपड़ पर पहुंची। यहां बैंड, ढोल वादकों ने पूरी क्षमता के साथ मिले-जुले संगीत से समां बांधा। मार्ग में श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा, श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल सहित अन्य संस्थाएं स्वागत में जुटी रहीं। पूरे सवारी मार्ग में इस बार विशेष 15 फीट ऊंची सजावट की गई।

By

Leave a Reply