whatsappvideo2025 04 15at121213pm ezgifcom resize 1744699645 4pBndP

राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर अजमेर के पुलिस लाइन में रक्तदान किया गया। इस दौरान एसपी वंदिता राणा सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एएसपी सिटी हिमांशु जांगिड़, एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार सहित अन्य अफसरों ने भी रक्तदान किया। इसके बाद सावित्री स्कूल सभागार में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कल भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा रक्तदान को लेकर पुलिसकर्मियों में खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता में भी बच्चों में उत्साह था। एसपी वंदिता राणा ने बताया- पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 13 अप्रैल को पुलिस लाइन मैदान में श्रमदान किया गया। आज शाम छह बजे से साढे़ आठ बजे तक बोर्ड कार्यालय सभागार में सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार कल यानी 16 अप्रैल को सुबह साढे़ सात बजे पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड, आठ बजे से सेवा वितरण चिन्ह व सम्मान समारोह, उसके बाद प्रदर्शनी, वृक्षारोपण, वाहन रैली आदि कार्यक्रम भी होंगे। पढें ये खबर भी… महाठग कॉन्स्टेबल रूममेट के 85 लाख रुपए लेकर भी भागा:दावा- पैसे मांगे तो एक्सीडेंट करवाया; महिला पुलिसकर्मियों को बहन बनाकर करवाता था इंवेस्टमेंट राजस्थान के अजमेर में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों से 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले पुलिसकर्मी का रूममेट सामने आया है। उसने बताया है कि पवन ने उससे भी 85 लाख की ठगी की। पवन महिला कॉन्स्टेबल्स को भी ठग चुका है। उन्हें अपनी बहन बना लेता और उनसे भी इन्वेस्टमेंट करवा लेता था। दावा है कि फरारी के बीच वह पवन से मिला था। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

By

Leave a Reply