11 सूत्री मांगों को लेकर अजमेर में भी पुलिस के जवानों ने होली मानने से मना कर दिया है। डीपीसी सहित विभिन्न मांगों को लेकर होली का बहिष्कार किया गया है। पुलिस लाइन में तैयारी होने के बाद भी जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात है। एसपी और अन्य अधिकारी लगातार इस पर वार्ता कर रहे हैं। हालांकि होली मनाने के लिए संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा, डीआईजी ओम प्रकाश, एसपी वंदिता राणा सहित अन्य अधिकारी होली मनाने के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचे हैं। अधिकारी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं। एएसपी सिटी हिमांशु जांगिड़, ग्रामीण दीपक शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने डांस किया। डीआईजी ओमप्रकाश ने बताया- 2 दिन होली के अगले दिन पुलिस कर्मियों की ओर से पूरे देश में होली मनाई जाती है, जिसमें सभी पुलिसकर्मी अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी शामिल होते हैं। लाइन में यह कार्यक्रम सालों से किया जा रहा है। बहिष्कार को लेकर कोई हमारे पास सूचना नहीं आई है। अपनी बात को रखने के लिए कई तरीके होते हैं लेकिन इस तरह की सूचना अधिकृत रूप से नहीं है। इन मांगों को लेकर कर रहे विरोध