अजमेर में एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित पिता की ओर से बेटी की सास, देवर, 2 देवरानी पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए गंज थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंज थाना पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश निवासी मोहम्मद हनीफ ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। शिकायत देकर बताया कि उसके पुत्री शबनम की 10 महीने पहले अजमेर निवासी नासिर हुसैन से शादी हुई थी। नासिर पहले से शादीशुदा था इसके पहले पत्नी से दो बच्चे भी थे। पिता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी पुत्री की सास बनो, देवरा रोशन, देवरानी काली और नासिर का उसकी पुत्री के साथ व्यवहार अच्छा नहीं था। आए दिन उसे परेशान किया जा रहा था। पिता ने बताया कि लेकिन उसका दामाद का व्यवहार अच्छा था। सास,देवरानी, देवरा से परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या की है। इससे पहले भी बेटी ने हाथ की नस काटने की कोशिश की थी। पिता की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में DYSP लक्ष्मण राम की ओर से जांच की जा रही है।