Site icon Raj Daily News

अजमेर में युवक पर लाठी-डंडों से हमला,VIDEO:पुरानी रंजिश को लेकर की मारपीट, सड़क पर घायल कर छोड़ा

अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में युवक पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने कैफ़े के बाहर पीड़ित पर हमला कर दिया। हमले की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित की ओर से क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तोपदड़ा निवासी पंकज ने बताया कि वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए पंचशील स्थित टायर कैफ़े पर गया था। जैसे ही कैफ़े पर पहुंचा तो कुछ 5 से 6 युवकों ने उसे पर हमला कर दिया। सड़क पर गिराकर उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल करने के बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गए। हमला करने वाले कुछ युवकों वह जानता है। इसकी शिकायत उसने क्रिश्चियन गंज थाने में दी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि बदमाशों से उनकी पहले किसी बात को लेकर रंजिश थी। लेकिन मामला सॉल्व हो चुका था। आरोपियों ने पुरानी रंजिश को बरकरार रखते हुए एक लड़की से उसकी बातचीत करवाई थी। बाद में उसे लड़की के जरिए उसे मिलने के लिए बुलाया था। कैफ़े पर पहुंचने पर उसके ऊपर हमला कर दिया। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version