बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम तेज होकर डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है। इस सिस्टम के असर से कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में आज से भारी से अतिभारी बारिश होने की आशंका है। कुल 23 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें से 6 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी है। सिस्टम के असर से अजमेर में शुक्रवार सुबह तेज बरसात हुई। यहां जिला कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। पिछले 24 घंटे के दौरान पाली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, करौली, झालावाड़, बारां, चूरू, झुंझुनूं, दौसा समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। इस बीच तेज बारिश से जान-माल का भी नुकसान हो रहा है। गुरुवार को कोटा में एक युवक नाले में बह गया। झालावाड़ जिले में कई गांव टापू बन गए हैं। बीते 4 दिन में बारिश से हुए हादसों में 21 लोगों की मौत हुई है। अजमेर में 3 घंटे तक मूसलाधार बरसात भारी बारिश के अलर्ट के बीच शुक्रवार सुबह से अजमेर में बरसात हो रही है। सुबह करीब 4 बजे शुरू हुआ तेज बारिश का दौर 7 बजे तक जारी रहा। मौसम विभाग के रेड अलर्ट के चलते जिला कलेक्टर लोकबंधु ने आज स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया है। अजमेर के अलावा आज कोटा, बूंदी, टोक, भीलवाड़ा और पाली में अतिभारी बरसात की चेतावनी दी गई है। इससे पहले गुरुवार को कोटा में बरसाती नाले में बहने से युवक की मौत हो गई। झालावाड़ के भवानीमंडी में रेवा नदी उफान पर आने के कारण ढाबा गांव टापू बन गया। बारिश से हुए हादसों में बीते चार दिन में राजस्थान में 21 लोगों की जान गई है। सबसे ज्यादा मौतें कोटा में हुई हैं। राजस्थान में बारिश से जुड़े PHOTOS… राजस्थान में बारिश से जुड़ी ये ग्राउंड रिपोर्ट भी पढ़िए… ड्रोन से देखिए पाली में बारिश के बाद के हालात:3 दिन से 15 से ज्यादा कॉलोनियों में जलभराव; पैदल निकलना मुश्किल हुआ; करंट-सांप का भी डर गेट के सामने सांप तैर रहे, बच्चों का स्कूल छूटा:दूध-ब्रेड, सब्जी तक को तरसे, घर में पानी भरा तो पत्नी-बच्चों को ससुराल भेजा