Site icon Raj Daily News

अजमेर में स्टूडेंट्स से पुलिस की धक्का-मुक्की:एमडीएस यूनिवर्सिटी में 6 मांगों का लेकर किया प्रदर्शन; कुलपति को दी आंदोलन की चेतावनी

अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी में शनिवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने के लिए जब वे यूनिवर्सिटी गेट पर चढ़े और अंदर घुसे तो पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। बाद में उन्होंने कुलपति का घेराव कर 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। मांगें पूरी नहीं होने पर छात्र नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है। एनएसयूआई के छात्र नेता अंकित घारू ने बताया कि छात्र हितों की विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई ने एमडीएस यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति को ज्ञापन सौंपा। यूनिवर्सिटी प्रशासन पुनर्मूल्यांकन के नाम पर छात्रों से पैसे वसूल रहा है। यूनिवर्सिटी में कई सालों से बॉयज हॉस्टल भी बंद पड़ा है। यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की भी कमी है। इसके साथ ही अन्य मांगो को लेकर आज यह प्रदर्शन किया गया। लेकिन हर बार प्रदर्शन के दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन पुलिस को आगे कर देता है। लेकिन छात्र नेता पुलिस डरने वाले नहीं है। NSUI हमेशा छात्र हितों के लिए खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी। अब देखिए, प्रदर्शन से जुड़ी PHOTOS…. इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Exit mobile version