1c3b35c5 7511 4b9e a6ad 9236f995213d 1720694601 qZ7GmQ

अजमेर में रिश्ते में लगने वाले चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ रेप किया। साथ ही पीड़िता को घटना के बारे में परिवार के किसी भी सदस्य को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित पिता की ओर से पीसांगन थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने रेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीसांगन थाने में पीड़ित पिता ने शिकायत देकर बताया कि उसकी 14 साल की बेटी तीन-चार महीने से गुमसुम और डरी सहमी रहने लगी हुई थी। तभी उसने अपनी बहन को बुलवाकर बेटी से बातचीत करने के लिए कहा था। पीड़ित पिता ने बताया कि बहन के द्वारा बेटी से पूछताछ की गई तो बेटी ने बताया कि उसके रिश्ते में लगने वाले चाचा ने करीब तीन से चार महीने पूर्व उसको घर पर अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने बेटी को धमकी भी दी की अगर परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा। पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी अन्य 12 साल की बेटी को आरोपी ने पैसे का लालच देकर या किसी ने किसी के बहाने से घर के बाहर भेज देता था। इस दौरान सिर्फ उसकी बुजुर्ग मां घर पर अपने कमरे में रहती थी। जिन्हें कम दिखाई वह सुनाई देता था। इसका फायदा उठाकर आरोपी के द्वारा उसकी बेटी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। पीसांगन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply