अजमेर में शनिवार को 16वें रोजगार मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में केंद्र सरकार की विभिन्न विभागों में भर्ती हुए 118 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। देशभर में 47 स्थान पर करीब 51 हजार नियुक्ति पत्र दिए। अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान सरकार में मंत्री सुरेश सिंह रावत मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार की ओर से इस रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। देश भर में 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम 10 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। उसी के तहत यह 16वें चरण में कार्यक्रम आयोजित हुआ। युवाओं की भागीदारी विकसित राष्ट्र बनाने में ज्यादा
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। युवाओं की इसमें जिम्मेदारी बनती है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भी स्पष्ट कहा कि यह युवाओं का देश है। इस देश की तरफ दुनिया की नजर है। इसमें युवाओं की भागीदारी विकसित राष्ट्र बनाने में ज्यादा है। लाखों युवाओं को रोजगार मिला
कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि युवाओं को भारत सरकार की ओर से सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए। 51000 अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। प्रधानमंत्री के कार्यकाल में लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। हर क्षेत्र के वर्ग के लोगों के लिए भारत सरकार कई प्रयास कर रही है। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी और रोजगार मेला नोडल अधिकारी रघुवीर सिंह चारण, मुख्य कारखाना प्रबंधक विकास आनंद, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी कारखाना अरविंद कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी वंदना चौबे एवं एच एल फुलवारी सहित अन्य अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए । देश भर से चुने गए नवनियुक्त कर्मियों को रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, बिजली, कैरिज वर्कशॉप, लोको वर्कशॉप, इलेक्ट्रीक वर्कशॉप आदि में तकनीशियन के पद सहित भारत सरकार के अन्य विभागों में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नवनियुक्त कर्मियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा। जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम है।

Leave a Reply