1573454571issing168740687917076729561710043520 1720753123

बिजयनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। एक नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी सहेली के ननिहाल गई और वापस घर नहीं लौटी। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। शिखरानी रोड, बिजयनगर निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी 16 साल की बेटी अपनी सहेली के साथ उसके ननिहाल गई थी। सहेली की उम्र करीब पन्द्रह साल है। दोनों ही सहेली की नानी के घर से सहेली के घर जाने के लिए सुबह निकल गई। लेकिन दोनों ही सहेली के घर नहीं पहुंची और न ही बेटी हमारे घर आई। बेटी की लम्बाई लगभग 5 फिट, रंग गौरा, सफेद पेन्ट व काली शर्ट व ब्राउन कलर की चप्पल पहने हुए थी, वहीं सहेली की लम्बाई लगभग 5 फिट, रंग सांवला, हल्का हरा कलर के सलवार सूट पहने हुए थी। दोनों को काफी तलाश किया लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। बिजयनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुरेन्द्र सिंह को सौंपी है। पढें ये खबर भी… राजस्थान बोर्ड एग्जाम की कॉपी जांचने में लापरवाही:334 परीक्षक होंगे डिबार, 5251 पर पेनल्टी; अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 में परीक्षार्थियों की कॉपियां जांचने में गंभीर लापरवाही बरतने वाले 334 परीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

By

Leave a Reply