अजमेर के पलटन बाजार छावनी परिषद में बुधवार को निर्माणाधीन अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। छावनी परिषद ने जेसीबी के माध्यम से 2 मंजिला बिल्डिंग को गिरा दिया। इस मौके पर छावनी परिषद के कर्मचारियों के साथ सिविल लाइन थाना पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा। कार्रवाई के समय क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद की गई। इसके साथ ही दोनों तरफ के रास्ते को भी डायवर्ट किया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभू सिंह ने बताया कि पलटन बाजार में अवैध रूप से दो मंजिला एक भवन का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर इस कार्रवाई को छावनी परिषद के सीईओ के निर्देश में बुधवार को तोड़ा गया। इस दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस इमदाद मांगी गई थी। पुलिस की मौजूदगी के बीच छावनी परिषद की ओर से बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया है। जिस की शांति व्यवस्था कायम रहे। उन्होंने कहा कि राजेंद्र पुत्र हीरालाल द्वारा यह अतिक्रमण कर निर्माण किया जा रहा था। जिसे छावनी परिषद की ओर से पहले नोटिस भी जारी किया गया था। नोटिस के बावजूद भी निर्माण जारी रखने पर बुधवार को यह कार्रवाई की गई।