अजमेर में होलिका दहन आज भद्रा के बाद मध्यरात्रि में होगा। भद्रा 13 मार्च को सुबह 10.36 से रात्रि 11.27 बजे तक रहेगी। ऐसे में रात 11.28 से लेकर 12.15 बजे के बीच होलिका दहन करना श्रेष्ठ रहेगा। पंचांगों के अनुसार होलिका दहन के लिए 47 मिनट का समय मिलेगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार 13 मार्च को पूर्णिमा तिथि सुबह 10.36 बजे शुरू होगी, जो अगले दिन दोपहर 12.15 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदियात की मान्यता से पूर्णिमा दूसरे दिन 14 मार्च को है, लेकिन इस दिन पूर्णिमा का मान तीन प्रहर से कम होगा। इसलिए होलिका दहन 13 मार्च को ही करना बेहतर है। शास्त्रीय मत भी है कि पूर्णिमा तिथि का मान तीन प्रहर से कम होने पर पहले दिन का मान निकालकर होलिका दहन करना चाहिए। शहर में आज 400 जगह होली दहन के सामूहिक कार्यक्रम होंगे। होली पर जेएलएन में दो दिन विशेष व्यवस्थाएं होली पर जेएलएन अस्पताल में दो दिन विशेष व्यवस्थाएं रहेगी। अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने बताया कि आपातकालीन यूनिट व एमओटी के लिए चिकित्सकों की स्पेशल टीम, रेजीडेंट व नर्सिंग ऑफिसर लगाए गए हैं। अधीक्षक कक्ष के निकट ही कंट्रोल रूम खोला गया है। इस कंट्रोल रूम में अराउंड द क्लाक नर्सिंग ऑफिसर की टीम निगरानी करेगी। होली शांति से नहीं खेली तो पुलिस सख्ती करेगी होली त्ययोहार के मौके पर मस्ती में खलल डालने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। एसपी वन्दिता राणा के अनुसार हर गली-मोहल्ले में पुलिस कर्मी गश्त करेंगे और आयोजन स्थलों पर पुलिस का जाप्ता तैनात रहेगा। विशेष कर होलिका दहन वाली जगहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पुष्कर में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिस जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। शहर में करीब साढ़े छह सौ पुलिस जवान व्यवस्था में रहेंगे।
अजमेर शहर में आज 400 जगह सामूहिक होली:होलिका दहन आज रात 11:28 से 12:15 बजे तक, बाजारों में जमकर खरीदार
