whatsapp image 2025 07 13 at 62425 am 1752368158 EJGcPy

बीसलपुर पाइप लाइन में लीकेज और बिजली लाइन में फाल्ट आने के कारण लिए गए शटडाउन के चलते 80 एमएलडी पानी कम मिला। ऐसे में अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, पुष्कर, नसीराबाद, केकड़ी व सरवाड़ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार सुबह होने वाली पानी की सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। जलसंसाधन विभाग की प्रोजेक्ट विंग एक्सईएन विनोद यादव के अनुसार- बीसलपुर अजमेर पेयजल परियोजना की 1200 एमएम व्यास पीसीसी पाइप लाइन में शुक्रवार रात्रि 10 बजे केकड़ी बाईपास पटेल स्कूल के पास 1200 एमएम व्यास की पीएससीसी पाइप में लीकेज हो गया। विभाग ने केकड़ी से गोयला तक डाली लाइन की मरम्मत के लिए सुबह साढे़ दस बजे तक शट डाउन लिया गया। वहीं शनिवार को जेवीवीएनएल के 132 केवी जीएसएसए सुरजपुरा से थड़ोली पंप हाउस स्थित 33 केवी जीएसएस तक आ रही विद्युत लाइन में फॉल्ट आने के कारण अपराह्न 3:40 से शाम 7:13 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रही। ऐसे में 80 एमएलडी पानी कम मिला और सोमवार को जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। अजमेर में ये एरिया हुआ प्रभावित पहले से ही पानी की किल्लत झेल रहे शहरवासियों की परेशानी शनिवार को बढ़ गई। रविवार को भी इससे राहत के आसार नहीं है। शनिवार को केकड़ी क्षेत्र में 3.20 घंटे तक बिजली गुल होने से बीसलपुर की तीनों पाइप लाइनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई। इससे अधिकतर इलाकों में शाम को पानी की सप्लाई नहीं हुई। शाम 5 से रात्रि 10 बजे तक जलदाय विभाग के नसीराबाद घाटी स्थित स्टोरेज टैंक नंबर- 7 पर पानी बंद रहा। इससे अजमेर शहर में 700, 900 और 1000 डाया की पाइप लाइन से पानी की सप्लाई नहीं हुई। जलदाय विभाग के सिटी डिवीजन-1 के केसरगंज पंप हाउस से जुड़ी कॉलोनियां, नल गोदाम पंप हाउस, मलूसर रोड, सिविल लाइंस, वैशाली नगर पंप हाउस से अभियंता नगर, चौधरी कॉलोनी, रामदेव कच्ची बस्ती, छतरी योजना आदि में शाम को पानी की सप्लाई नहीं हुई। इसी तरह सिटी डिवीजन-2 की अधिकतर कॉलोनियों में शाम को पानी की सप्लाई नहीं हुई। यह सभी सप्लाईयां अब 72 घंटे में चली गई हैं। अजमेर दक्षिण में कालातों का बाड़िया, केसरी कॉलोनी नदी वाला कुआं, रामगंज, गांधीगृह, एकता नगर में पानी नहीं आया। यह सप्लाई 72 घंटे में चली गई है। खानपुरा, हबीब नगर, प्रकाश रोड, आनंदपुरी, बिहारी गंज, अंगिरा नगर, शिव नगर,गली नंबर 1 व 2, नाड़ी वाला कुआं, शिव कॉलोनी में पानी की सप्लाई कल होगी। ………. पढें ये खबर भी… अजमेर में आज यहां रहेगा पावर कट,:कहीं पर 4 तो कहीं पर 6 घंटे लाइट गुल, जाने-कौनसा एरिया होगा प्रभावित? अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। आज विभिन्न क्षेत्रों में 4 से 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Leave a Reply