whatsappvideo2025 04 13at91815am ezgifcom resize 1744518721 Ftnrne

राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर अजमेर के पुलिस लाइन में श्रमदान किया गया। इसमें एसपी वंदिता राणा सहित पुलिस अधिकारियों ने परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। आगामी दिनों में कईं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एसपी वंदिता राणा ने बताया-पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष में कईं कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत ही पुलिस लाइन मैदान में श्रमदान किया गया। सभी थानों में भी श्रमदान किया जा रहा है। 15 अप्रैल को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक महिला बैरक पुलिस लाइन में रक्तदान , 11 बजे से 1 बजे तक सावित्री स्कूल सभागार में क्विज प्रतियोगिता, शाम छह बजे से साढे़ आठ बजे तक बोर्ड कार्यालय सभागार में सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार 16 अप्रैल को सुबह साढे़ सात बजे पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड, आठ बजे से सेवा वितरण चिन्ह व सम्मान समारोह, उसके बाद प्रदर्शनी, वृक्षारोपण, वाहन रैली आदि कार्यक्रम भी होंगे। पढें ये खबर भी… बाइक सवार तीन युवकों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, VIDEO:गनीमत रही कि बच गए, शादी में जा रहे थे, ट्रैक्टर ड्राइवर फरार शादी में जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे तीनों युवक घायल हो गए। उनको उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया। इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है। मामला शनिवार शाम को श्रीनगर थाना क्षेत्र के बालद का दड़ा का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरी खबर पढें

By

Leave a Reply