झालावाड़ के भवानीमंडी थाना क्षेत्र के गुराडिया झाला के पास मंगलवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत 2 अन्य घायल हो गए। परिजनों ने बताया कि ईश्वर (24) पुत्र रतनलाल मेघवाल इसकी पत्नी पवित्रा और 2 साल की बेटी व मामा बालू बाइक से रामगंज मंडी से आ रहे थे। जो एमपी के आगर जिले के गरडा गांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात वाहन की टक्कर से सभी गंभीर घायल हो गए। इस पर 108 एम्बुलेंस से सभी को झालावाड़ अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद ईश्वर को मृत घोषित कर दिया और अन्य घायलों को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में अस्पताल चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया की भवानीमंडी पुलिस को सूचना देने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक ईश्वर रामगंजमंडी क्षेत्र में कोटा स्टोन की फैक्ट्री में कार्य करता था, जबकि घायल बालू जोधपुर में काम करता है,जो मृतक ईश्वर का मामा बताया गया है। यह सभी साथ बाइक से कार्यक्रम में जा रहे थे।