bc9da269 95b0 4b4a bde8 16f1515bf9fd1721717156358 1721721188 Dqtl75

ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र के पोसालिया पुलिया पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस 108 ने शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। एक युवक हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर करने पर परिजन उसे सुमेरपुर के निजी अस्पताल में ले गए। पालड़ी एम थाने के हेड कॉन्स्टेबल किशन लाल ने बताया कि सोमवार रात करीब 10:00 बजे शिवगंज से अरठवाड़ा की तरफ बाइक पर सवार होकर अरठवाड़ा निवासी पुनाराम पुत्र धर्माराम देवासी और दिनेश पुत्र ओटाराम मेघवाल आ रहे थे। जैसे ही वे पोसालिया पुलिया के ऊपर पहुंचे तभी कोई तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल किशन लाल दल सहित घटनास्थल पहुंचे तथा घायलों को एम्बुलेंस की मदद से शिवगंज के सरकारी अस्पताल रवाना किया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ ने इलाज शुरू किया तथा पुनाराम देवासी की हालत अत्यधिक चिंता होने पर दोनों ही घायलों को रेफर कर दिया। जिस पर पूनाराम के परिजन उसे लेकर सुमेरपुर के एक निजी अस्पताल की तरफ रवाना हो गए, पुलिस घटनास्थल से फरार वहां की तलाश कर रही है।

By

Leave a Reply

You missed