हनुमानगढ़ के भादरा में दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय उर्फ बोरा के रूप में हुई है। वह खचवाना ईंट भट्ठे पर अपने परिवार के साथ रहता था। विजय घरेलू सामान खरीदने भादरा बाजार गया था। रात को जब वह घर नहीं लौटा, तो परिवार ने सोचा कि वह करणपुरा ईंट भट्ठे पर रिश्तेदारों के यहां रुका होगा। अगले दिन दोपहर में परिजनों को सोशल मीडिया पर एक दुर्घटना की सूचना मिली। भादरा के राजकीय अस्पताल में जाकर देखा तो वह विजय का शव था। मृतक के पिता वीरेन्द्र ने बताया कि सिकरोड़ी और करणपुरा गांव के बीच फैक्ट्री के पास किसी अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे विजय को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र के चंदेली मजरा ढुकईया के रहने वाले वीरेन्द्र की शिकायत पर भादरा पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसआई रणवीर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।