शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के संजय नगर मोटर मार्केट के पास झाड़ियां में एक अज्ञात व्यक्ति का तीन से चार दिन पुराना शव मिला है। झाड़ियों में पड़े अज्ञात व्यक्ति के शव को देख लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने उद्योग नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान करने के लिए सभी थानों में सूचना दी है। शव को एमबीएस अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है पहचान होने और परिजनों के आने के बाद डेडबॉडी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उद्योग नगर थाने के एएसआई आरिफ मोहम्मद ने बताया कि संजय नगर मोटर मार्केट के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव से बदबू भी आ रही थी शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। शरीर पर किसी भी प्रकार के कोई चोट के निशान नहीं है। व्यक्ति नशे का आदी भी हो सकता है। व्यक्ति के शव को एमबीएस के पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया गया है। व्यक्ति ने आसमानी कलर की शर्ट और ब्लैक जींस ब्लैक शूज पहने हुए हैं। अभी फिलहाल पहचान नहीं हो सकी पहचान होने और परिजनों के आने के बाद डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।