बाड़मेर | अणुव्रत समिति बाड़मेर के वर्ष 2025 से 2027 के कार्यकाल के लिए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। चुनाव प्रभारी पुखराज बोकाड़िया के नेतृत्व में पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रही। समिति के सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया। पवन संखलेचा नमन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे अणुव्रत के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। उनका लक्ष्य समाज में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना और अणुव्रत आंदोलन को मजबूत बनाना रहेगा। चुनाव प्रक्रिया की सभी ने सराहना की। समिति के सदस्यों ने पवन संखलेचा नमन को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। उनके सफल कार्यकाल की कामना की।