Site icon Raj Daily News

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के साथ धक्का-मुक्की:पटवारी तहसीलदार ने थाने पहुंचकर कराया मामला दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी टीम

4201a21a 602e 4135 8210 fda98143efc6 1721457048421 02rijB

शुक्रवार को शहर के अटल रंगमंच के पास जैन तीर्थ स्थल पर कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम पर कुछ लोगों ने गलत व्यवहार किया। टीम का आरोप है कि उनके साथ वहां मौजूद कुछ शरारती तत्वों ने पटवारी और गिरदावरों के साथ धक्का-मुक्की की और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। मामले में आज सुबह 10:30 बजे तहसीलदार उज्जवल जैन के साथ सभी पटवारी कोतवाली थाना पहुंचे और थाना अधिकारी को नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। मामले में कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें महिला गिरदावर लोगों द्वारा की गई अभद्रता का विरोध कर रहे हैं इस दौरान कुछ पुलिस कर्मियों से भी लोग वहां उलझते हुए नजर आए हैं। पटवारी तहसीलदार ने कलेक्टर-एसपी से की कार्रवाई की मांग कोतवाली थाना पहुंचे तहसीलदार उज्जवल जैन ने जानकारी देते हुए बताया जब मेरे आदेश पर राजस्व विभाग के पटवारी और गिरदावर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पहुंचे थे इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की की। जिस पर हमने थाने पहुंचकर आज मामला दर्ज करवाकर कारवाई की मांग करते हुए इस संबंध में हमने जिला कलेक्टर और एसपी को भी लिखित में मामले को अवगत करवाया है। कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे पटवारी और गिरदावरों में से एक महिला गिरदावर ने जानकारी देते हुए बताया वहां मौजूद कुछ लोगों में से तीन-चार लोग अन्य लोगों को उकसाकर माहौल खराब कर प्रतापगढ़ बंद करने की बात कह रहे थे, इसके बाद सभी लोग अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने को लेकर एक साथ भीड़ सहित आने लगे जिन्हें हमने रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने धक्का मुक्की की।

Exit mobile version