whatsapp image 2024 07 27 at 120013 pm 1 1722061872 W9PNKZ

सलूंबर जिले के अदवास गांव में घर में बैठे टीचर की तलवार से गर्दन काटकर हत्या करने वाला आरोपी की भी मौत के बाद शिक्षक शंकर के परिवार को सरकार की मदद मिलने और अन्य मांगों को लेकर समाजजन उदयपुर के एमबी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में जुटे हुए है। मृत शिक्षक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाज के लोग आंदोलनरत है और कहा है कि जब तक उसको मुआवजा और मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं मिलती तब तक उसका पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। एमबी अस्पताल में समाजजन बड़ी संख्या में जुटे हुए है और उन्होंने मॉर्च्यूरी के बाहर की तरफ ही डेरा डाल रखा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर रखा है। इस मामले में बीती शाम को इस तरह की समझाइश का कोई परिणाम नहीं निकला। शंकर के लिए उदयपुर में प्रदर्शन
इधर, टीचर शंकर की हत्या के बाद समाजजन गुरुवार दोपहर से ही एमबी अस्पताल में जुटे हुए है। उनकी शंकर के परिवारजनों को मुआवजा और नौकरी को लेकर अभी बात नहीं बनी और रात तक लोग वहीं जुटे रहे। सुबह गांवों से अन्य स्थानों से भी समाज के लोग वहां पहुंचे। यह है पूरा मामला उल्लेखनीय है कि कि गुरुवार रात को टीचर शंकरलाल मेघवाल (40) की उसके दोस्त फतह सिंह (30) ने गला काटकर हत्या कर दी थी। इस दौरान बेटे को बचाने आए पिता डालचंद मेघवाल (60) पर भी हमलावर ने ताबड़तोड़ वार किए। हमले में पिता का हाथ कट गया। उनका उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। शाम को जंगल में आरोपी फतह सिंह ने भी जंगल में खुद के गले में तलवार लगा दी। खून से लथपथ फतहसिंह के नजदीक पहुंची पुलिस ने उसे लालच देकर पास बुलाया और अस्पताल लेकर आए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टीचर की हत्या के पीछे जादू-टोना को कारण बताया जा रहा है। इधर, आरोपी फतह सिंह का शव भी उसी मॉर्च्यूरी में रखा गया है। ये खबर भी पढ़ें हत्यारे ने पुलिस के सामने खुद का गला काटा,VIDEO:टीचर दोस्त की तलवार से गर्दन काटकर जंगल में भागा; बोला- बर्बाद कर दिया था घर में बैठे टीचर की तलवार से गर्दन काटकर हत्या करने वाला उसका दोस्त ही निकला। हमले के बाद आरोपी जंगल में जाकर छुप गया था। पुलिस तलाश में जंगल में पहुंची तो हत्यारे ने तलवार से खुद का गला काट लिया। पुलिसकर्मी चिल्लाते रहे और आरोपी गला काटता रहा। गंभीर हालत में पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला सलूंबर के अदवास गांव की मेघवाल बस्ती का है। टीचर की हत्या के पीछे जादू-टोना को कारण बताया जा रहा है। (पूरी खबर पढ़े)

By

Leave a Reply

You missed