शिव तांडव के हिंदी वर्जन से एक्टर आशुतोष राणा ने शिव भक्तों में नई ऊर्जा का संचार किया था। अब राणा ने एक कदम आगे बढ़ते हुए ‘नमामि शमीशान निर्वाण रूपं’ का हिंदी वर्जन तैयार किया है। यह जानकारी नाटक ‘हमारे राम’ के मंचन के लिए जयपुर आए एक्टर आशुतोष राणा ने भास्कर से साझा की।
चूंकि सोमवार से सावन का पवित्र माह शुरू हो रहा है तो हर तरफ शिव स्तोत्र की गूंज सुनाई देगी- चाहे भक्तों के फोन की कॉलर ट्यून हो या कांवड़ यात्रा। मंदिरों में घंटे-घड़ियाल के स्वरों में रामायण के अंश शिव तांडव और नमामि शमीशान से शिव की आराधना होगी। गौरतलब है कि दो साल पहले शिव तांडव स्तोत्र का जो हिंदी वर्जन आशुतोष राणा ने अपनी आवाज में महाशिवरात्रि के मौके पर जारी किया था, वह चंद मिनटों में लाखों-करोड़ों व्यूज में पहुंच गया। उन्होंने भास्कर से खास बातचीत में कहा- शिव स्तोत्र की अपार सफलता के बाद ‘नमामि शमीशान निर्वाण रूपं’ का हिंदी वर्जन तैयार किया है। मेरी पूरी कोशिश है कि मैं इसी माह इसे जारी करूं। शिव तांडव स्तोत्र की तरह लोगों को यह भी पसंद आएगा। हिंदी वर्जन की प्रेरणा कहां से मिली?
संस्कृत में रावण द्वारा रचित शिव तांडव स्तोत्र, एक अद्भुत रचना और प्रार्थना है। भाषा की कठिनाई के कारण लोग इसके भाव को समझ नहीं पा रहे थे। कानों को सुनने में अच्छा जरूर लग रहा है, लेकिन कंठ में नहीं उतार पाते थे। हिंदी के जरिए मैंने इस अद्भुत प्रार्थना को लाखों-करोड़ों कानों से होते हुए कंठ तक पहुंचाने की कोशिश की है। इस स्तोत्र के लिए विशेष तैयारी की?
मैंने कोई अलग तैयारी नहीं की। मैं इसकी लहर और लय को बचाना चाहता था, जिसे लोगों ने संस्कृत में सुना है। भाव और भाषा पर भगवान शिव ने कृपा दर्शाई, वे हमें बुलवा देते हैं और हम कर देते हैं। आपके चित्त में शांति और आनंद के लिए अगर कोई रचना होती है तो वो अपने आप वायरल हो जाती है। आपने इसे किस श्रोता वर्ग को ध्यान में रख तैयार किया?
मैं मनुष्य को वर्गों में नहीं बांटता। परमात्मा ने ये सृष्टि अखंड बनाई है, इसे खंडित दृष्टि से देखने की अभी हमारी आदत नहीं पड़ी है। साेशल मीडिया ने शिव तांडव हटाया, विवाद बढ़ा… लौटाया महाशिवरात्रि 2022 के खास अवसर पर अभिनेता आशुतोष राणा शिव भक्तों के लिए शिव तांडव लेकर आए थे। इसे उन्होंने बेहद ही खूबसूरत अंदाज में गाया। जिसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया। देखते ही देखते यह काफी वायरल हो गया। इसी बीच फेसबुक ने उनकी टाइमलाइन से शिव तांडव को हटा दिया तो इस पर विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की, जिसके कारण साेशल मीडिया ने रिवाइव कर दिया।
अद्भुत श्रावण:शिव तांडव स्तोत्र के बाद आशुतोष राणा की नई पहल; रामचरित मानस के ‘नमामि शमीशान निर्वाण रूपं’ के हिंदी स्वरों से शिव आराधना
