भास्कर न्यूज | बाड़मेर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 जिले में 12 अप्रैल को दो सत्रों आयोजित होगी। उक्त परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 8 अप्रैल को भगवान महावीर टाउन हॉल में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन जिले में दो सत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में नियुक्त सतर्कता दल, उप-समन्वयक, पर्यवेक्षक, केन्द्राधीक्षक एवं सहायक केन्द्राधीक्षक का प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से एवं वीक्षकों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर चांदावत ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

By

Leave a Reply